मुजफ्फरनगरः जिले के फुगाना थाना इलाके में शुक्रवार की देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्षों के करीब 9 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों के बीच कार से घर की पाइप टूटने को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिए. किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
खूनी संघर्ष में 9 लोग घायल ये है पूरा मामला
दरअसल मामला फुगाना थाना क्षेत्र के रायपुर अटेरना गांव का है. जहां शुक्रवार की देर रात एक ही परिवार के दो पक्ष इंद्रपाल भारद्वाज और ब्रह्मानंद भारद्वाज के बीच कार निकालने के दौरान घर का पानी का पाइप टूट जाने पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. इसके बाद दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे. जिसमें दोनों ओर से महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के समय गांव के किसी शख्स ने संघर्ष का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं दोनों परिवारों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !