मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) संगठन का राष्ट्रीय सम्मेलन रविवार को हरिद्वार में आयोजित होगा. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 9 से 11 अक्तूबर तक होने वाले सम्मेलन में किसान के मुद्दों पर मंथन किया जाएगा.
राष्ट्रीय अधिवेशन लाल कोठी निकट भीम गोडा बैराज हरिद्वार पर तय किया गया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. राष्ट्रीय अधिवेशन में तीन दिन किसानों की समस्याओं पर विचार कर देश के किसानों के लिए नीति निर्धारण के लिए प्रस्ताव पास कर भारत सरकार और राज्य की सरकारों को भेजेंगे.
इसे भी पढ़े-तीन दिन के अधिवेशन के बाद क्या करने वाले हैं किसान? ईटीवी भारत ने की बात