मुजफ्फरनगर:मंसूरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक शातिर 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद किये गए हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है, जो हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.
क्या है पूरा मामला-
- सोंठा फाटक के पास पुलिस मंगलवार की देर रात चेंकिग कर रही थी.
- इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने उन्हें बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया.
- पुलिस देखकर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी.
- बदमाशों की गोली से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.
- घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.
- दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
- घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: यहां सड़कों पर घूमता है 'काल', खुलेआम चलती है तलवार!