उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाना

उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक शातिर 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 25, 2019, 8:02 AM IST

मुजफ्फरनगर:मंसूरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के बाद एक शातिर 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद किये गए हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश शातिर लुटेरा है, जो हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.


क्या है पूरा मामला-

  • सोंठा फाटक के पास पुलिस मंगलवार की देर रात चेंकिग कर रही थी.
  • इसी दौरान एक बाइक सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए.
  • पुलिस ने उन्हें बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया.
  • पुलिस देखकर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग कर दी.
  • बदमाशों की गोली से पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.
  • घायल बदमाश को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया.
  • दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.
  • घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: यहां सड़कों पर घूमता है 'काल', खुलेआम चलती है तलवार!

लूट की घटनाओं को देता था अंजाम-

  • पुलिस पुछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम रहीस बताया है.
  • रहीस 20 हजार का इनामी बदमाश है. मेवात का रहने वाला है.
  • रहीस अपने साथियों के साथ हाईवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.
  • बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: राज्य में हड़ताल पर एंबुलेंस चालक, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

पकड़े गए बदमाश का अपराधिक इतिहास हरियाणा और राजस्थान में भी पता कराया जाएगा. उसके दूसरे फरार साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मंसूरपुर क्षेत्र में एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में गिरफ्तार बदमाश उसमें शामिल था. रहीस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. 20 हजार का इनाम भी घोषित है.
आशीष प्रताप, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details