उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर को बेहतर पुलिसिंग के लिए मिला प्रदेश में प्रथम स्थान

मुजफ्फरनगर जनपद को बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

By

Published : May 5, 2021, 2:32 PM IST

मुजफ्फरनगर : यूपी में शासन स्तर से सभी जिलों के पुलिस विभाग की समीक्षा हेतु यूपीकेकेबी (UPKKB) नामक सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है. इसमें माह में हुए अपराध और अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के आधार पर जिलों की रैंकिंग की जाती है, जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस को बेहतर पुलिसिंग और अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

इसे भी पढ़ें-ऑक्‍सीजन की कमी से लोगों की मौत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त, कहा- यह नरसंहार से कम नहीं

माह अप्रैल 2021 में गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के नेतृत्व में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, फिरौती हेतु अपहरण और महिला सम्बन्धी अपराधों में कमी आने और इनसे संबंधित अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हुई. साथ ही साथ अवैध शराब, गांजा, हेरोइन, आर्म्स की बरामदगी और इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई, अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही, इनाम घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, जनता की समस्यायों का त्वरित निस्तारण कराने के कारण सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details