मुजफ्फरनगर: जिला कारागार में बंद एक कैदी की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैदी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, बंदी की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार जिला कारागार के बंदी रक्षक अनुज कुमार शनिवार को गंभीर रूप से बीमार गैर इरादतन हत्या के बंदी युसुफ (62) को उपचार के लिये मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने बंदी के पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया. इसके बाद बंदी के मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी. बंदी के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार बंदी युसूफ टीबी का मरीज था, जिसके कारण उसका फेफड़ा खराब हो गया था. शनिवार को तबीयत अधिक बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था.