उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील

कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील
कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील

By

Published : May 8, 2022, 5:37 PM IST

Updated : May 8, 2022, 9:23 PM IST

17:04 May 08

मुजफ्फरनगर : रविवार को यूपी के कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी व रालोद की नेता पायल माहेश्वरी की करोड़ो की संपत्ति मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सील की है. प्राधिकरण की टीम ने बदमाश जीवा की जमीन भी कुर्क की है.

कुख्यात बदमाश संजीव उर्फ जीवा की पत्नी की संपत्ति सील

बदमाश संजीव माहेश्वरी की बढ़ी मुश्किलें
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम को साथ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग को सील की है. प्राधिकरण द्वारा सील की गई संपत्ति की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. रविवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह भारी पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम को साथ थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक पहुंचे. पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम ने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम पर दर्ज एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग को सील कर दिया.

कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्णाण अवैध रूप से किया गया था. कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने से पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया था. इसी के चलते विकास प्राधिकरण ने पायल माहेश्वरी के 3 करोड़ रुपये के कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया.

विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि महावीर चौक पर एक गैरकानूनी निर्माण किया गया था. प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन दूसरे पक्ष से कोई जवाब नहीं आया, इसके बाद ही कार्रवाई की गई है. सील की गई प्रापटी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति कुख्यात बदमाश संजीव की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम थी. इसके साथ ही जिले में अन्य गैर कानूनी निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा का उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में मकड़जाल फैला था. फिलहाल संजीव माहेश्वरी मैनपुरी जनपद की जेल में बंद है. संजीव माहेश्वरी की पत्नी पायल माहेश्वरी राष्ट्रीय लोक दल की नेता हैं. वह 2016 के उपचुनाव में मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं.

संजीव जीवा पर दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे
शोरूम मालिक पायल माहश्वरी का पति व कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से अधिक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. हालांकि कई मुकदमों में वह बरी भी हो चुका है. वर्ष 2005 में हुए कृष्णानंद राय हत्याकांड में जीवा बरी हो चुका है. इसके अलावा वह विधायक कृष्णानंद हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है.

करीब डेढ़ माह पूर्व AK-47 गन के साथ शामली जनपद के थानाभवन क्षेत्र में दबोचे गए बदमाश अनिल बालियान उर्फ पिंटू माजरा ने संजीव जीवा का नाम लिया था. पिंटू माजरा ने बताया था कि उसे AK-47 संजीव जीवा ने उपलब्ध कराई थी. पिंटू माजरा विक्की त्यागी हत्याकांड में नामजद है.


इसे पढ़ें- राज ठाकरे के अयोध्या आने से पहले ही असली और नकली रामभक्त की लड़ाई...ये है पूरा मामला

Last Updated : May 8, 2022, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details