बदमाश संजीव माहेश्वरी की बढ़ी मुश्किलें
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम को साथ कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग को सील की है. प्राधिकरण द्वारा सील की गई संपत्ति की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है. रविवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह भारी पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम को साथ थाना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक पहुंचे. पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण की टीम ने कुख्यात अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम पर दर्ज एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग को सील कर दिया.
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स का निर्णाण अवैध रूप से किया गया था. कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराने से पहले मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराया गया था. इसी के चलते विकास प्राधिकरण ने पायल माहेश्वरी के 3 करोड़ रुपये के कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया.
विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह ने बताया कि महावीर चौक पर एक गैरकानूनी निर्माण किया गया था. प्राधिकरण की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया था. लेकिन दूसरे पक्ष से कोई जवाब नहीं आया, इसके बाद ही कार्रवाई की गई है. सील की गई प्रापटी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. यह संपत्ति कुख्यात बदमाश संजीव की पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम थी. इसके साथ ही जिले में अन्य गैर कानूनी निर्माण के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.