उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर साम्प्रदायिक दंगे: पहले 40, अब 22 और मुकदमें होंगे वापस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगों के 22 मुकदमे वापस करने का जिला प्रशासन को आदेश पत्र जारी किया गया है. अब तक शासन से लगभग 40 मुकदमों के वापसी की स्वीकृति आ चुकी है.

साम्प्रदायिक दंगों के 22 मुकदमे वापस होंगे.

By

Published : Jul 24, 2019, 3:37 PM IST

मुजफ्फरनगर:साल 2013 में जिले में हुए साम्प्रदायिक दंगों के 22 मुकदमे और वापस होने के संबंध में शासन ने जिला प्रशासन को आदेश पत्र जारी किया है. जिला प्रशासन के अनुसार शासन से मिले पत्र को न्यायालय में भेज दिया गया है.

साम्प्रदायिक दंगों के 22 मुकदमे वापस होंगे.

दंगों के 22 मुकदमे और होंगे वापस

  • साम्प्रदायिक दंगों के 22 मुकदमे वापस करने का जिला प्रशासन को आदेश पत्र जारी किया गया है.
  • जिला प्रशासन के अनुसार शासन से मिले पत्र को न्यायालय में भेज दिया गया है.
  • अब इस संबंध में अंतिम निर्णय कोर्ट का है.
  • अब तक शासन से लगभग 40 मुकदमों के वापसी की स्वीकृति आ चुकी है.
  • साम्प्रदायिक दंगों में 65 लोगों की मौत हो गई थी, हजारों लोगों को बेघर होकर कैम्पों में रहना पड़ा था.
  • इस मामले में पीड़ितों ने दंगे के आरोपियों पर मुकदमें दर्ज कराए थे.

शासन से जो भी मुकदमे वापसी के लिए पत्राचार आता है, उसे हम डीजीसी क्रिमनल की रिपोर्ट लगाकर वापस शासन को भेज देते हैं, फिर शासन उस पर निर्णय करता है. पिछले 5-6 महीनों में लगभग 22 मुकदमों का वापसी का आदेश हुआ है.

-अमित कुमार, एडीएम प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details