मुजफ्फरनगर: रतनपुरी थाना क्षेत्र में घुड़चढ़ी के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है. जहां बारात में हुड़दंग कर रहे बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लग गई. महिला को गोली लगते ही मौके अफरा तफरा के बीच पर हड़कंप मच गया. परिजनों ने घायल महिला को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस मामले में महिला के परिजनों ने 6 नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
रतनपुरी थाना प्रभारी ने इस संबंध में बताया कि मामला इलाके के मुजाहिदपुर गांव का है. जहां सोमवार की रात भूपखेड़ी निवासी अमित कुमार की शादी थी. बारात प्रस्थान से पहले घुड़चढ़ी हो रही थी. जिसमें डीजे के गानों पर लोग नाच गाना कर रहे थे. इसी दौरान डीजे पर नाच रहे कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग शुरू कर दी गई. इस हर्ष फायरिंग के बीच बंदूक से निकली एक गोली मुजाहिदपुर निवासी 45 वर्षीय सविता पत्नी रामपाल को लग गई. महिला अपने घर की छत पर खड़ी होकर घुड़चढ़ी देख रही थी. गोली लगने की जानकारी मिलते ही घुड़चढ़ी में नाच रहे युवक मौके से फरार हो गए. वहीं, घायल महिला सविता को परिजनों ने तत्काल ही मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया. गोली महिला के आंख के पास लगी है.