उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे प्रदेशों से पैदल आ रहे थे श्रमिक, मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बॉर्डर पर रोका - मुजफ्फरनगर प्रशासन ने श्रमिकों को रोका

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सहारनपुर की ओर से आ रहे लोगों को मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक दिया है. प्रशासन ने बार्डर पर ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था की है.

मुजफ्फरनगर प्रशासन ने श्रमिकों को रोका
मुजफ्फरनगर प्रशासन ने श्रमिकों को रोका

By

Published : May 3, 2020, 9:06 PM IST

मुजफ्फरनगर: सहारनपुर स्टेट हाईवे 59 पर सहारनपुर की ओर से आ रहे लोगों को मुजफ्फरनगर प्रशासन ने बॉर्डर पर रोक दिया है. मुजफ्फरनगर रेड जोन होने के बावजूद भी यहां मरीजों की संख्या घट रही है, जबकि सहारनपुर में मरीजों और हॉटस्पॉट की क्षेत्रों की संख्या काफी ज्यादा है और मुजफ्फरनगर में मरीजों की संख्या 23 है. इस समय स्टेट हाईवे पर सहारनपुर पार करके लोगों का मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचना, सहारनपुर प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.

मुजफ्फरनगर प्रशासन ने श्रमिकों को रोका

संवाददाता ने की लोगों से बातचीत

ईटीवी संवाददाता ने मुजफ्फरनगर से सहारनपुर बॉर्डर पर पैदल आ रहे लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि उनमें से कुछ लोग पंजाब के लुधियाना व हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर से पैदल आए हैं. सहारनपुर पार करके वह मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पहुंचे हैं, जहां पुलिस ने उन्हें रोका. बॉर्डर पर ही मुजफ्फरनगर प्रशासन ने उनके खाने की व्यवस्था भी की.

बता दें कि मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर फिलहाल 100 से अधिक लोगों को प्रशासन ने रोका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details