मुजफ्फरनगर:CAA को लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ. इसके बाद पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान भी शहर में शांति व्यवस्था की अपील बनाए रखने के लिए निकले. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
दंगाई माहौल को कर रहे खराब, होगी सख्त कार्रवाई : केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान - संजीव बालियान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में CAA को लेकर शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन हुआ. केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.
बवाल को लेकर बोले संजिव बालियान
- संजीव बालियान ने कहा कि पहला प्रयास है कि लोग सुरक्षित अपने घर चले जाएं.
- जो माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी.
- केंद्रीय मंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने और तोड़फोड़ न करने की अपील की.
- कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस किया.
- पुलिस अधिकारियों से कहा कि माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.