मुजफ्फरनगर: जिले के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कसौली में एक निर्माणाधीन मकान की छत पर सरिया बांध रहे श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस फोर्स ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर भेज दिया है.
मुजफ्फरनगरः निर्माणाधीन मकान में उतरा करंट, श्रमिक की मौत - करंट लगने से श्रमिक की मौत
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि श्रमिक एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर भेज दिया है.
जिले के थाना चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कसौली निवासी विनोद के निर्माणाधीन छत पर सरिया बांधने को दौरान आखलौर निवासी लोकेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक लोकेन्द्र छत पर सरिया बांधते हुए उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया. करंट लगते ही मृतक झुलस गया.
मौके पर काम कर रहे श्रमिक उसे बेहाशी की हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य कैंप चरथावल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह और कुटेसरा चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र राव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.