उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या - मुजफ्फरनगर पुलिस

यूपी के मुजफ्फरनगर में पति ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या कर दी. महिला के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से जांच की मांग की. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की.

muzaffarnagar news
पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है.

By

Published : Sep 6, 2020, 1:47 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के रतनपुरी थाने के फुलत गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब पति ने अवैध संबंधों के चलते पत्नी की हत्या कर दी. पति ने हत्या करने के बाद पत्नी के शव को नहर में फेंक दिया. घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब पति ने पत्नी के पिता को फोन कर पत्नी के चले जाने की सूचना दी. शक होने पर महिला के पिता ने दामाद के खिलाफ तहरीर दी. इस पर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

  • अवैध संबंध के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंका.
  • महिला के पिता ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देकर जांच की मांग की.
  • पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पति ने जुर्म कबूल कर लिया.

मामला रतनपुरी थाना क्षेत्र के फुलत गांव का है, जहां बुधवार की रात कमल उर्फ जॉनी ने प्रेम प्रसंग के शक के चलते पत्नी नेहा की हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया. घटना का खुलासा उस समय हुआ जब आरोपी पति ने नेहा के पिता को फोन कर नेहा के चले जाने की सूचना दी. इसके बाद शक होने पर पिता ने रतनपुरी थाना में आरोपी दामाद के खिलाफ तहरीर देकर जांच की मांग की.

इस पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में उसने बताया कि नेहा का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका उसने विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसके बाद उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नेहा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंग नहर में बाईपास पुल के पास फेंक दिया. पुलिस ने हत्या आरोपी पति की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से गंग नहर में शव ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया.

“पति द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया. शव की तलाश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जेल भेजने की तैयार चल रही है.”

-नेपाल सिंह, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details