मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगी. राज्यपाल केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का निरीक्षण करेंगी. राज्यपाल जिला चिकित्सालय, कस्तूरबा विद्यालय और जनपद के किसी भी एक थाने का औचक निरीक्षण भी करेंगी.
मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तैयारियों में जुटा प्रशासन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बुधवार को मुजफ्फरनगर पहुंचेंगी. राज्यपाल केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं का निरीक्षण करेंगी.
मुजफ्फरनगर का दौरा करेंगी राज्यपाल.
बुधवार को जिले का दौरा करेंगी राज्यपाल
- राज्यपाल निरीक्षण के बाद अधिकारियों की विकास भवन में बैठक करेंगी.
- राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं.
- राज्यपाल के दौरे की सूचना मिलने के बाद से जिले के सरकारी स्कूलों और दफ्तरों की मरम्मत शुरू हो गई है.
- राज्यपाल के आगमन से पहले जिले की जर्जर सड़कों पर मरम्मत का काम शुरू हो गया है.
- एसएसपी और डीएम समेत जनपद के आला अधिकारी खुद सभी स्थलों का जायजा ले रहे हैं.
- राज्यपाल जिला चिकित्सालय, कस्तूरबा विद्यालय और जनपद के किसी भी एक थाने का औचक निरीक्षण करेंगी.
इसे भी पढ़ें-कोरोना वायरस प्रभावित ईरान में फंसा मुजफ्फरनगर का रहने वाला परिवार