मुजफ्फरनगर:एक युवती ने अपना वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा से गुहार लगाई है. युवती ने अपने प्रेमी और प्रेमी के परिजनों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई न करने की गुहार लगाई है. प्रेमिका का ये वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस विभाग भी सतर्क हुआ है और पूरे मामले की जांच में जुट गया है. प्रेमिका ने कुछ दिन पूर्व अपने गांव के ही एक युवक के साथ घर से फरार हो गयी थी. जिसमें प्रेमिका के परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की थी.
युवती ने कहा मर्जी से गई थी प्रेमी के संग
- भोपा थाना क्षेत्र की एक युवती करीब पांच दिन पूर्व गांव के ही एक युवक पारस के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी.
- परिजनों ने इस संबंध में आरोपी युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में तहरीर दी थी.
- मामले पर पुलिस ने युवक समेत उसके चार परिजनों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.
- पुलिस प्रेमी युगल की तलाश कर ही रही थी कि रविवार शाम युवती का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- इसमें युवती ने खुद को बालिग बताकर अपनी मर्जी से प्रेमी संग घर से जाने की बात कही है.