डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर - सड़क दुर्घटना में 2 घायल
20:47 April 12
मुजफ्फरनगर : जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में वहलना चौक के पास डिवाइडर से कार टकरा गई. दुर्घटना में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में का शिकार हुए लोग टाटा सफारी कार से हरिद्वार गंगास्नान के लिए जा रहे थे. इस संबंध में सिविल लाईन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आज कुछ युवक गुडगांव से हरिद्वार जा रहे थे. रास्ते में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है. हादसे में हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले मनीष, रविंद्र, साहिल, प्रिंस की मौत हुई है. जबकि रोहित और प्रिंस घायल हुए हैं. दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है.
इसे पढ़ें- 56 साल की कानूनी लड़ाई के बाद मिला पेंशन, 1962 में शहीद हुए थे पति