उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया विकास कार्याें का शिलान्यास - राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर जिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया. इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद रहे.

Minister kapil dev aggarwal
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास.

By

Published : Mar 24, 2021, 9:23 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया गया. रानी सक्सेना, सभासद के वार्ड ब्रह्मपुरी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), अंजू अग्रवाल ( पालिका अध्यक्ष) तथा रानी सक्सेना (सभासद) के द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे.

इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने वार्ड संख्या 12 में सड़क एवं नाली निर्माण का शिलान्यास किया. इसी क्रम में पालिका अध्यक्ष एवं विजय शुक्ला (जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी) ने वार्ड संख्या 14 में सड़क एवं नालियों का शिलान्यास किया. तत्पश्चात जिला अध्यक्ष के साथ आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने वार्ड संख्या 13 में सभासद अरविंद धनगर के वार्ड में कलावती नर्सिंग होम से अस्पताल की ओर साइट पटरी कार्य का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर विजय शुक्ला द्वारा पालिका अध्यक्ष द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की गई और नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया गया.

समस्त कार्यक्रमों में सभासद रानी सक्सेना और उनके पति संजय सक्सेना के अलावा नरेश चंद्र मित्तल, हनी पाल, अमित बॉबी, सुषमा पुंडीर, अरविंद धनगर, अंकुर दुआ, अंचित मित्तल, काका, राजपाल त्यागी, कपिल कुमार, अशोक ढींगरा सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे.

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अंजू अग्रवाल ( पालिका अध्यक्ष) द्वारा नंद गोपाल नंदी( कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया. उन्होंने मंत्री को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details