मुजफ्फरनगर :जनपद के थाना चरथावल क्षेत्र में तारीख पर जा रहे दो भाइयों पर कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे भाई ने ईख के खेत में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं गाड़ी चला रहे युवक को गोली लग गई, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
भाजपा नेता के हत्यारे को गोली मारकर किया घायल - गांव मथुरा में फायरिंग
यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बाइक सवार दो युवकों पर कार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. दोनों भाई भाजपा नेता के हत्या के आरोप में जेल भी जा चुके हैं. मामला चरथावल थाना क्षेत्र का है.
पावटी झाल के पास हुई फायरिंग
पूरा मामला चरथावल थाना क्षेत्र के गांव मथुरा का है, जहां दो भाई बाइक से तारीख पर जा रहे थे. जैसे ही वे पावटी झाल के समीप पहुंचे, पीछे से आ रहे कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. बाइक पर पीछे बैठे रविंद्र पुत्र सतपाल ने ईख के खेत में कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं बाइक चला रहे कवर पाल गोली लगने से घायल हो गए, जिसकी सूचना रविंद्र ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी चरथावल में उपचार हेतु भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कवर पाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
दोनों भाई जमानत पर हुए हैं रिहा
दरअसल, बीते वर्ष देवबंद रेलवे फाटक पर बीजेपी नेता धारा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें दोनों भाइयों को मुख्य आरोपी बनाते हुए जेल भेजा गया था. जानकारी के अनुसार, दो माह पूर्व कवर पाल और उसका भाई रविंद्र जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आए थे, जिसकी तारीख पर देवबंद जाते समय पावटी झाल के नजदीक कार सवार युवकों ने उन पर जानलेवा हमला किया.