उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: करवा चौथ के दिन हाथों में मेहंदी लगाकर धरने पर बैठीं महिला होमगार्ड

प्रदेश सरकार द्वारा 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करते हुए उन्हें बेरोजगार कर दिया, जिसको लेकर अब प्रदेश सरकार के खिलाफ सैकड़ों होमगार्डों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को करवा चौथ के दिन महिला होमगार्डों ने हाथों में मेहंदी लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

By

Published : Oct 18, 2019, 3:33 AM IST

धरने पर बैठी महिला होमगार्ड.

मुजफ्फरनगर:जिले में तीसरे दिन भी होमगार्डों का धरना प्रदर्शन डीएम ऑफिस पर जारी रहा. एक तरफ जहां पूरे देश की महिलाएं निर्जला व्रत रख पति की लंबी उम्र की कामना की तो वहीं मुजफ्फरनगर में कई महिला होमगार्ड हाथों में मेहंदी लगा कर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया.

धरने के बारे में जानकारी देतीं महिला होमगार्ड.

धरने पर बैठीं महिला होमगार्डों का कहना है कि हमारे बच्चे तनख्वाह बढ़ने की खुशी मना रहे थे, लेकिन अब सेवा ही समाप्त कर दी गई. अब हमारे घर में दीपावली भी नहीं मनाई जाएगी.

बता दें कि प्रदेश सरकार ने 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करते हुए उन्हें बेरोजगार कर दिया, जिसको लेकर अब प्रदेश सरकार के खिलाफ सैकड़ों होमगार्डों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को सैकड़ों होमगार्ड डीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details