मुजफ्फरनगरः मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोहंजनी तगान गांव निवासी करीब 52 वर्षीय किसान संदीप त्यागी मंगलवार रात अपने घेर (पशुओं के रहने का स्थान) में अकेला सो रहा था. वहीं, इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से उसकी गला काटकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह संदीप त्यागी का भाई घेर में पशुओं को चारा खिलाने के लिए आया तो उसने कमरे का गेट खोल कर देखा कि संदीप मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.
वहीं, मृतक के भाई ने मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी. फिर, कुछ ही देर में वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण, सीओ खतौली डॉ रवि शंकर, डॉग स्क्वाड थाना प्रभारी रोजंत त्यागी व फॉरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे.