उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर मे पशुओं के घेर में सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या - Sohanjani Tagan Village

मुजफ्फनगर जिले में एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मंसूरपुर थाना क्षेत्र
मंसूरपुर थाना क्षेत्र

By

Published : Jun 14, 2023, 10:44 PM IST

मुजफ्फरनगरः मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोहंजनी तगान गांव निवासी करीब 52 वर्षीय किसान संदीप त्यागी मंगलवार रात अपने घेर (पशुओं के रहने का स्थान) में अकेला सो रहा था. वहीं, इसी बीच किसी ने धारदार हथियार से उसकी गला काटकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह संदीप त्यागी का भाई घेर में पशुओं को चारा खिलाने के लिए आया तो उसने कमरे का गेट खोल कर देखा कि संदीप मृत अवस्था में पड़ा हुआ है.

वहीं, मृतक के भाई ने मामले की जानकारी पड़ोसियों को दी. फिर, कुछ ही देर में वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई. हत्या की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण, सीओ खतौली डॉ रवि शंकर, डॉग स्क्वाड थाना प्रभारी रोजंत त्यागी व फॉरेंसिक जांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया. मगर, मृतक संदीप की पत्नी रुकमनी ने शव को उठाने से साफ इनकार करते हुए पुलिस पर आरोप लगाया कि उसका पुत्र शुभम पिछले करीब एक वर्ष से संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया था, जिसका आज तक भी पता नहीं चल पाया.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने बताया कि बुधह सुबह सूचना प्राप्त हुई थी कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोजनी तगान गांव में एक किसान कि हत्या की है. पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले कि जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ेंः शादीशुदा प्रेमी पर प्रेमिका बना रही थी शादी का दबाव, खेत में ले जाकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details