मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर के फुगाना में भाकियू की पंचायत आयोजित की गई. पंचायत में यूपी और हरियाणा के किसान जुटे. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि गन्ने का पेराई सत्र शुरू हो चुका है. शामली मिल की समस्या वैसे की वैसे ही है. वह बोले कि मिल चलने और गन्ना भुगतान होते रहने से ही समस्या का हल निकलेगा. उन्होंने पीड़ित किसानों से कमेटी बनाकर मिल और जिला प्रशासन के साथ बैठकर समस्या का हल निकालने पर जोर दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं से ग्राम स्तर पर समिति बनाकर सदस्यता अभियान के साथ विकास के कामों की निगरानी करने के लिए कहा. कहा कि आंदोलन मजबूत होगा तभी सरकारें किसानों की बात सुनेंगी.
टिकैत ने कहा कि आंदोलन को मजबूत करने के लिए ग्राम व पंचायत स्तर पर छोटी इकाइयों का गठन करना होगा. छोटी-छोटी समस्याओं पर आंदोलन करने से भी कार्यकर्ता बचें. अपने इलाके की समस्याओं को लिखित रूप में प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराएं.
वहीं, भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान नाजुक दौर से गुजर रहा है. उसकी कोई सुनने वाला नहीं है. सरकारों ने भी मुंह फेर रखा है. यह हालात तभी सुधरेंगे जब आपसी मतभेद भूलकर सभी जाति और धर्मों के किसान एकजुट होंगे. उनके द्वारा पंचायत में आए किसानों का आभार जताया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगली पंचायत भी आयोजित की जाएगी, उसमें हरियाणा के किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे.