मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में हर साल गोवर्धन पूजा के दिन मेले का आयोजन होता है. इस साल भी 5 नवंबर को नई मंडी गौशाला रोड पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. यहां पर कलाकारों ने आकर्षक कला कृतियां भी बनाईं. वहीं, गोवर्धन महाराज की बनी विशाल आकृति को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. गोवर्धन पूजा के दिन यह मेला पिछले अठारह वर्षों से लगता चला आ रहा है.
संस्कृति कला के माहिर मूर्तिकार श्री पंकज शर्मा ने बताया कि वो और उनके साथी कारीगर एक हफ्ते से गोवर्धन महाराज की मूर्ति बनाने में लगे थे. बनाई गई आकृति 31 फुट लंबी और 12 फुट चौड़ी है. इस आकृति को बनाने में एक ट्रॉली गोबर, दो ट्रॉली मिट्टी व दो हजार ईंट लगे हैं. गाय के चारे व फूलों द्वारा इसकी सज्जा की गई. आकृति की आभूषण व फूलों द्वारा श्रृंगार किया गया. कलाकारों द्वारा बनाई गई भव्य आकृति सबका मन मोह रही है.
मुजफ्फरनगर में गोवर्धन पूजा
इस भव्य एवं विशाल गोवर्धन महाराज की आकृति के पूजन का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल व नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया. इसके साथ ही छोटे बाल कलाकारों ने भगवान कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली से उठाई हुए झांकी प्रस्तुत की. झांकी के दौरान गौ माता, सुदामा जी व छोटे-छोटे ग्वालों ने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया.
राधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा
मेले में कलाकारों ने राधा-कृष्ण का सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. अपने नृत्य कला से कलाकारों ने सबका मन मोह लिया. इसके साथ ही पूजा के दौरान गौ भक्तों द्वारा गायों की पूजा की गई. गायों को चारा व पानी का सेवन कराया गया. भक्तों ने गोवर्धन की परिक्रमा भी की. इस भव्य मेले में खिलौने व खाने-पीने की दुकानें मौजूद थीं. अंत में भक्तों ने मेले में खरीदारी की, साथ ही चाट-पकौड़ी, बर्गर व पानी पूरी आदि का आनंद लिया.