मुजफ्फरनगर:जनपद में एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर पुलिस की गुरूवार रात में चेकिंग के दौरान 2 घंटे के अंदर 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र रामराज व चरथावल में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमे पुलिस ने 2 बदमाशों को अपनी गोली का शिकार बनाया और उन्हें घायल कर गिरफ्तार कर लिया.
मुजफ्फरनगर पुलिस के 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत दो बदमाश गिरफ्तार - चरथावल थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुरूवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
जारी है पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'
जारी है पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन'
- मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है.
- पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के आदेश पर रात्रि में पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चल रहा था.
- इसी कड़ी में रामराज थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान कार सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में शातिर बदमाश शराफत पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- मुठभेड़ के दौरान इसका एक साथी मौके से फरार हो गया.
- घायल बदमाश के खिलाफ मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर में लूट चोरी के 40 मुकदमे थानों में दर्ज है.
- वहीं दूसरी ओर चरथावल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.
- इस मुठभेड़ में पुलिस ने शातिर बदमाश रजत निवासी सहारनपुर को पैर में गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
- मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का 1 साथी मौके से फरार हो गया.
- घायल बदमाश पर लूट डकैती हत्या के दर्जनों मुकदमे सहारनपुर मुजफ्फरनगर के आसपास थानों में दर्ज है.
उपचार के लिए भर्ती किया अस्पताल में
- पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों के कब्जे से 1 कार, 1 बाइक, 2 तमंचे, 8 खोखा कारतूस, 6 जिंदा कारतूस बरामद किए.
- पुलिस ने बदमाशों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
- जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है.