मुजफ्फरनगरः जिले की नई मंडी पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते दिनों हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लुटेरों में से एक डॉक्टर व एक इंजीनियर है. आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद, एक तमंचा और पिस्टल के अलावा घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपियों ने मंडी क्षेत्र और मंसूरपुर क्षेत्र में चार लूट की घटनाओं का अंजाम दिया था. आरोपियों ने नई मंडी क्षेत्र में 9 मार्च को किराना व्यापारी प्रवीण कुमार बंसल की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच व मंडी पुलिस ने आरोपी आशीष बालियान और अनुज पुंडीर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मंडी क्षेत्र में किराना व्यापारी की दुकान पर लूट, पेट्रोल पंप पर लूट, पावर कॉर्पोरेशन के ऑफिस समेत एक अन्य घटना को भी अंजाम दिया था. आरोपी कर्ज से मुक्ति पाने के लिए लूट की घटना को अंजाम देते थे.
बीते दिनों हुई लूट की घटना में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 30 हजार रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, पिस्टल एवं घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की है. मेरठ जोन के एडीजी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
सतपाल अंतिल, एसपी सिटी