मुजफ्फरनगर:जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में शनिवार देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. शमशाद कुरैशी और यूनुस कुरैशी नाम के दो पक्षों के बीच बाइक को साइड लगाने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों और से जमकर पथराव किया गया. कई राउंड गोलियां भी चलीं. इसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.
दो पक्षों के विवाद में फायरिंग और पथराव, छह लोग घायल - मुजफ्फरनगर मामूली बात को लेकर विवाद
मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग और पथराव हुआ. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
etv bharat
मामूली विवाद में चलाई गईं गोलियां और पथराव का वीडियो इलाके के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लॉकडाउन में गांव में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दो पक्षों में मामूली कहासुनी पर झगड़ा हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे. मामले में मेडिकल के आधार पर दोनों पक्षों की तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.