उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों के विवाद में फायरिंग और पथराव, छह लोग घायल - मुजफ्फरनगर मामूली बात को लेकर विवाद

मुजफ्फरनगर में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग और पथराव हुआ. विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 16, 2021, 10:53 PM IST

मुजफ्फरनगर:जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव में शनिवार देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ. शमशाद कुरैशी और यूनुस कुरैशी नाम के दो पक्षों के बीच बाइक को साइड लगाने को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों और से जमकर पथराव किया गया. कई राउंड गोलियां भी चलीं. इसमें दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.

मामूली विवाद में चलाई गईं गोलियां और पथराव का वीडियो इलाके के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लॉकडाउन में गांव में गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दो पक्षों में मामूली कहासुनी पर झगड़ा हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए थे. मामले में मेडिकल के आधार पर दोनों पक्षों की तहरीर के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details