मुजफ्फरनगर: जिले के पचेंडा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकालने से हड़कंप मच गया. वही मिड-डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई. उन्हें स्कूल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया.
मिड-डे मील में निकला मरा हुआ चूहा
- जिले के पचेंडा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में बड़ी लापरवाही मिड-डे मील को लेकर देखने को मिली.
- परोसे गए मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकालने से हड़कंप मच गया.
- स्कूल में यह मिड-डे मिल प्राइवेट संस्था जन कल्याण शिक्षा विकास समिति हापुड़ द्वारा उपलब्ध होता था.
- मीडिया में खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- स्कूल में मिड-डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई.
- स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया था.
- डीएम ने तत्काल मिड-डे मील उपलब्ध कराने वाली NGO जन कल्याण शिक्षा विकास समिति पर FIR के आदेश दिए हैं.