उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: मिड-डे मील में निकला मरा हुआ चूहा, 9 बच्चे बीमार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पचेंडा गांव में स्थित एक सरकारी स्कूल में बच्‍चों को परोसे गए मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा मिला. इस खाने से 9 बच्चों की हालत भी बिगड़ गई. इसकी सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फिलहल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

etv bharat
मिड-डे मील में निकला मरा हुआ चूहा.

By

Published : Dec 3, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 8:29 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के पचेंडा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकालने से हड़कंप मच गया. वही मिड-डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई. उन्हें स्कूल प्रशासन ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया.

मिड-डे मील में निकला मरा हुआ चूहा.

मिड-डे मील में निकला मरा हुआ चूहा

  • जिले के पचेंडा गांव में स्थित जनता इंटर कॉलेज में बड़ी लापरवाही मिड-डे मील को लेकर देखने को मिली.
  • परोसे गए मिड-डे मील में मरा हुआ चूहा निकालने से हड़कंप मच गया.
  • स्कूल में यह मिड-डे मिल प्राइवेट संस्था जन कल्याण शिक्षा विकास समिति हापुड़ द्वारा उपलब्ध होता था.
  • मीडिया में खबर चलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
  • स्कूल में मिड-डे मील का खाना खाने से 9 स्कूली बच्चों की हालत बिगड़ गई.
  • स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया था.
  • डीएम ने तत्काल मिड-डे मील उपलब्ध कराने वाली NGO जन कल्याण शिक्षा विकास समिति पर FIR के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: मंडी के व्यापारियों का गुड़ माफिया के खिलाफ धरना प्रदर्शन

वहीं खबर मीडिया में फैलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पूरे प्रकरण पर जांच के आदेश दिए. जांच करने पहुंची टीम को मिड-डे मील के बर्तन से मरे हुए चूहे मिले, जिस पर मुजफ्फरनगर की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्कूल में खाना उपलब्ध कराने वाली प्राइवेट जन कल्याण शिक्षा विकास समिति हापुड़ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश किए हैं.

Last Updated : Dec 3, 2019, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details