उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - सिक्योरिटी गार्ड का मिला शव

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां थाना नई मंडी क्षेत्र में स्थित एक गोदाम के बंद कमरे में सिक्योरिटी गार्ड का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.
सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थिति में मौत.

By

Published : Oct 12, 2020, 2:31 AM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड पर स्थित एक बंद गोदाम के कमरे में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने जब गोदाम के कमरे में झांक कर देखा तो सिक्योरिटी गार्ड का शव फर्श पर पड़ा मिला. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद गोदाम का ताला तोड़कर गार्ड के शव को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक मृत गार्ड के मुंह से झाग निकल रहा था और कमरे का सामान भी इधर-उधर पड़ा था.

जनपद के थाना नई मंडी क्षेत्र के जानसठ रोड पर बिंदल पेपर मिल लिमिटेड कंपनी ने किराये पर गोदाम ले रखा है. इसमें SSS सिक्योरिटी का गार्ड चौकीदारी करता था. सड़क पर बने विशाल गोदाम में बने सिक्योरिटी गार्ड के कमरे में सड़क की और खुला जंगल भी लगा है. जब सुबह गेट का ताला नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने झांककर गोदाम में देखा. इस दौरान चौकीदार पंकज फर्श पर बैठा हुआ था. आवाज देने पर जब चौकीदार ने दरवाजा नहीं खोला तो स्थानीय लोगों को शक हुआ और उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची थाना नई मंडी पुलिस ने क्षेत्रवासियों की मदद से अंदर से बंद गोदाम में लगे ताले को तोड़ा और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details