उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश शावेज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2019, 7:55 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना जानसठ में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश के ऊपर 25 हजार का इनामी घोषित था.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

इसे भी पढ़े- बुलंदशहर: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला-

  • जानसठ पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी.
  • इसी दौरान मीरापुर दलपत की ओर से एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए.
  • पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोली चला दी.
  • पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर खेतों के रास्ते भागने लगे.
  • जवाबी फायरिग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा.
  • इस दौरान दूसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया.
  • गिरफ्तार बदमाश की पहचान शावेज उर्फ शालू के रूप में हुई, जिसके ऊपर अलग-अलग थानों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़े- हरदोई: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश फरार

शावेज उर्फ शालू मीरापुर और जानसठ थाने से वांछित चल रहा था. इसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. इसके ऊपर अलग -अलग थानों में करीब 16 मुकदमें दर्ज हैं.
-सोमेंद्र कुमार नेगी, सीओ जानसठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details