मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली में एक साल पहले 8 साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माना न भरने पर अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
अभियोजन के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 8 वर्षीय बालिका से रेप किया गया था. पीड़िता की मां द्वारा 30 जुलाई 2022 को शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया था कि उसकी 8 वर्षीय बेटी दुकान से कुछ सामान लेने गई थी. आरोप था कि जब बच्ची सामान लेकर लौट रही थी तो आरिज उसे अपने बाथरूम ले गया है और जहां उसके साथ रेप किया. बेटी जब दर्द से चिल्लाई तो वह मौके पर पहुंची और उसे बचाया.