उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब किनारे बोरे में मिला बच्चे का शव, तंत्र-मंत्र के लिए हत्या की आशंका - सीओ देवव्रत वाजपेई

मुजफ्फरनगर में लापता एक 5 वर्षीय बच्चे का शव गांव के ही तालाब के किनारे पाया गया. ग्रामीणों ने किसी तांत्रिक द्वारा बलि (Tantric sacrifice) देने की आशंका जताई है.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 10:25 AM IST

मुजफ्फरनगरःजनपद के ककरोली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव से दो दिनों से लापता मासूम बच्चे का गांव के ही तालाब के किनारे पाया गया. बच्चे के शव की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने किसी तांत्रिक पर बच्चे की हत्या करने की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बच्चे का बोरे में मिला शव.

पूरा मामला ककरोली थाना क्षेत्र के गांव तेवड़ा का है. यहां गांव निवासी शहजाद अपनी पत्नी दानिश्ता और एक 5 वर्षयी बेटे अर्सलान के साथ घर में रहते थे. शहजाद मजूदरी और खेती कर अपने परिवार को पालन-पोषण करता था. शनिवार की सुबह 8 बजे घर से अर्सलान घर से अचानक गायब हो गया. परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कहीं कोई सुराह नहीं मिला. सोमवार को बच्चे का शव गांव के पास ही एक तालाब के किनारे बोरे में बंद मिला. बच्चे का शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बच्चे के शव रस्सी से बंधा हुआ था, इसलिए ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के लिए बच्चे की बलि दी है.

पीड़ित पिता को ढांढस बांधते पुलिस अधिकारी.

इस पूरे मामले में भोपा सीओ देवव्रत वाजपेई ने कहा एक 5 वर्षीय लापता बच्चे का शव बरामद हुआ है. मौके पर फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

यह भी पढ़ें- लापता किशोरी धान के खेत में खून से लथपथ मिली, रेप की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details