उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभासद असजद सैफी के सिर से उठा पिता का साया, हादसे में हुई मौत - मुजफ्फरनगर का समाचार

मुजफ्फरनगर में खतौली के सभासद असजद सैफी के पिता शमीम अहमद की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा खतौली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हुआ.

सभासद के पिता की हादसे में मौत
सभासद के पिता की हादसे में मौत

By

Published : May 27, 2021, 10:08 AM IST

मुजफ्फनगरःजिले के खतौली थाना क्षेत्र में सभासद असजद सैफी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जानकारी मिलने पर परिवार वालों में मातम पसर गया है.

हादसे में सभासद के पिता की मौत

जिले के रामनगर पक्का बाग के रहने वाले शमीम अहमद की बुधवार की देर रात हादसे में मौत हो गई. वे मुजफ्फरनगर से खतौली आ रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अचानक पिता की मौत की ख़बर से सभासद बेटा असजद सैफी गमजदा हो गए हैं. सभासद के पिता की ख़बर जैसे ही लोगों को लगी. उनके घर के सामने आखिरी दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी.

इसे भी पढ़ें- अगस्त-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका, यूपी अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details