उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बढ़ा कोरोना का संक्रमण - कोरोना संक्रमित लोग

मुजफ्फरनगर जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं जबकि 14 को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई जिसके चलते जनपद में कोरोना से हुई मृत्यु की संख्या अब 109 हो गई है.

मुजफ्फरनगर में बढ़ा कोरोना का संक्रमण
मुजफ्फरनगर में बढ़ा कोरोना का संक्रमण

By

Published : Jan 31, 2021, 12:16 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में ठण्ड और शीत लहर के प्रकोप के साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी वृद्धि देखी जा रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमित एक महिला की जिले मौत हो गई जिसके चलते जनपद में कोरोना से हुई मृत्यु की संख्या अब 109 हो गई है. हालांकि देश भर में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो चुका है और जल्द ही आम जनमानस को भी टीकाकरण का लाभ मिलेगा.


मुजफ्फरनगर जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं जबकि 14 को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं एक की मौत हो गई है. जिसके बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 110 हो गई है. आंकड़ों को देखें तो जनपद में कोरोना संक्रमण से हुई मौत में इजाफा हुआ है. जबकि स्वास्थ्य विभाग द्धारा जागरूक अभियान चलकर लोंगो को अपनी सुरक्षा के लिए हिदायत और उपाय लगातार बताये जा रहे हैं.

वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कल कोरोना संक्रमितों में पटेल नगर से दो, गांधी कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, बाहमनहेड़ी से एक, सूजड़ू से एक, बघरा से एक, जानसठ से एक, खतौली से एक, मोरना से एक, पुरकाजी से दो, शाहपुर से दो संक्रमित मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details