उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता गोविंदा और जैकी श्रॉफ पर उपभोक्ता फोरम ने लगाया जुर्माना

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में फिल्म अभिनेता गोविंदा और जैकी श्रॉफ पर उपभोक्ता फोरम ने 26 हजार 710 रुपये का जुर्माना लगाया है.

अभिनेता गोविंदा और जैकी श्राफ पर उपभोक्ता फोरम ने लगाया जुर्माना.

By

Published : Nov 24, 2019, 3:43 AM IST

मुजफ्फरनगर:अधिवक्ता ब्रजभूषण अग्रवाल ने सन 2013-14 में जोड़ों के दर्द से सम्बंधित संधिसुधा नामक तेल ऑनलाइन खरीदा था. इसमें फिल्म अभिनेता गोविंदा और जैकी श्रॉफ ने विज्ञापन के माध्यम से 100 प्रतिशत फायदा होने का दावा किया था. साथ ही इसमें फायदा न होने पर 15 दिनों में मनी बैक गारंटी का भी दावा किया गया था.

शिकायतकर्ता के बेटे ने दी जानकारी.

एक महीन का समय जुर्माना राशि चुकाने का
शिकायतकर्ता ब्रजभूषण अग्रवाल के बेटे अभिनव अग्रवाल की माने तो तेल से फायदा न होने पर उन्होंने कम्पनी अधिकारियों से बात कर 13 दिन के अंदर कोरियर के माध्यम से इस तेल को कंपनी को वापस भेज दिया था. पैसे वापसी को लेकर कंपनी द्वारा कोई बात न करने पर पीड़ित ब्रजभूषण अग्रवाल ने उपभोक्ता फोरम में तेल बनाने वाली कंपनी सप्तऋषि आयुर्वेद इंस्टीट्यूट, तेल बेचने वाली कंपनी टेलीमार्ट शॉपिंग नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड, लोकल डिस्टीब्यूटर मैक्स कोमिनिकेशन मुजफ्फरनगर, तेल का विज्ञापन करने वाले फिल्म अभिनेता गोविंदा और जैकी श्रॉफ के खिलाफ जुर्माने का वाद दायर किया था.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: नाबालिग बच्चों की शादी पर पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान

इसमें कई साल बीत जाने के बाद 15 नवंबर को उपभोक्ता फोरम ने पांचों आरोपियों पर 26 हजार 710 रुपये का जुर्माना घोषित किया. साथ ही यह भी आदेश दिया कि एक माह के अंदर अगर पीड़ित को यह धनराशि नही दी जाती तो आरोपियों को जुर्माना राशि पर 12 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज भी देना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details