उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में सीएम योगी करेंगे रैली, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - lok sabha election 2019

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोमवार को दूसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. यहां बीजेपी और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.

सीएम योगी की रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाो के कड़े इंतजाम

By

Published : Apr 8, 2019, 12:28 PM IST

मुजफ्फरनगर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के पक्ष में रैली करने जनपद के रतनपुरी गांव आ रहे हैं. वहां यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शामली के लिए रवाना हो जाएंगे. मुख्यमंत्री की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

बीजेपी के जिला महामंत्री हरीश अहलावत ने बताया कि मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र के रतनपुरी गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वह दोपहर में यहां पहुंचेंगे. बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह दूसरी जनसभा होगी. इस लोकसभा सीट से बीजेपी और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.

जानकारी देते बीेजपी के जिला महामंत्री हरीश अहलावत

महागठबंधन से राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा से वर्तमान सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर अब तक अपना कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. संजीव बालियान साल 2013 के दंगों के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीते थे.

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद इंतजाम पुलिस प्रशासन ने किेए हैं. जनसभा स्थल से लेकर हेलीपैड तक भारी संख्या में सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार एएसपी, 10 सीओ, 9 प्रभारी निरीक्षक, 30 इंस्पेक्टर, 127 एसआई, 11 महिला एसआई, 64 हैड कांस्टेबल, 243 कॉन्स्टेबल, 100 महिला कांस्टेबल और तीन कम्पनी पीएसी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर प्राणनाथ इंटर कॉलेज में बनाए गए हैलीपैड पर लैंड करेगा, जिसके बाद सीएम खतौली बुढाना मार्ग पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां सभा को संबोधित करने के बाद वह शामली के लिए रवाना होंगे. जनसभा में करीब 30 हजार लोगों के पहुंचने का दावा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details