मुजफ्फरनगर:जिले की थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई, जब बाइक सवार दो बदमाश महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र में घेराबंदी की. इस दौरान अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- पुलिस ने गांधी कालोनी में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस टीम लगा रखी थी.
- रविवार की देर शाम बदमाश चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे.
- भागने के दौरान सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की.
- बदमाशों ने जब अपने आपको पुलिस से घिरा देखा तो पुलिस पर गोली चला दी.
- जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई.