उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ के बाद चेन स्नेचर गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल - मुजफ्फरनगर पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाला एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया. वहीं इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

मुठभेड़ के बाद चेन स्नेचर गिरफ्तार.

By

Published : Oct 21, 2019, 9:29 AM IST

मुजफ्फरनगर:जिले की थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कॉलोनी में पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हुई, जब बाइक सवार दो बदमाश महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. पुलिस ने घटना के बाद क्षेत्र में घेराबंदी की. इस दौरान अपने को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसमें जवाबी फायरिंग में एक बदमाश और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

जानकारी देते एसपी सिटी सतपाल अंतिल.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • पुलिस ने गांधी कालोनी में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिस टीम लगा रखी थी.
  • रविवार की देर शाम बदमाश चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे.
  • भागने के दौरान सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की.
  • बदमाशों ने जब अपने आपको पुलिस से घिरा देखा तो पुलिस पर गोली चला दी.
  • जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई.

मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल

  • इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
  • फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
  • पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश का नाम कर्मवीर निवासी बहादराबाद जिला हरिद्वार उत्तराखंड बताया है.
  • इस दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
  • घायल प पुलिसकर्मियों के नाम बालकिशन व मगन सिंह बताए गए हैं.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर में 14 लाख के मादक पदार्थों सहित 6 तस्कर गिरफ्तार

घायल बदमाश के कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश पर मुजफ्फरनगर, उत्तराखंड में लूट, चेन स्केचिंग आदि के मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश अपने साथी के साथ स्कूटी और बाइक से चेन स्केचिंग की घटना को अंजाम देता था.
-सतपाल अंतिल, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details