मुजफ्फरनगर: एक तरफ जहां भू-माफिया और नकल माफिया पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर भी बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. ऐसी ही तस्वीर मुजफ्फरनगर जिले से आई है. जहां विकास के मार्ग में बाधा बन रहे मंदिर और मजार दोनों पर बाबा का बुलडोजर चला है.
मुजफ्फरनगर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. इस दौरान पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे 3 धार्मिक स्थलों को तोड़ दिया गया. एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मंदिर-मजार दोनों को तोड़ दिया गया. इनमें 2 मंदिर और 1 मजार शामिल है. गौरतलब है कि विकास के मार्ग में मंदिर और मजार दोनों अवरोध उत्पन्न कर रहे थे.
मंगलवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मजार ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही तितावी थाने में स्थापित मंदिर को भी सरकारी भूमि बताते हुए उसकी दीवार को बुलडोजर से गिरा दी गई. एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि अवैध अतिक्रमण कर मजार निर्माण कराया गया था. मजार हटाने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे.