उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला? - Muzaffarnagar Bulldozer mandir

मुजफ्फरनगर में विकास के मार्ग में बाधा बन रहे मंदिर और मजार दोनों पर बाबा का बुलडोजर चला है. गौरतलब है कि पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे 3 धार्मिक स्थलों को प्रशासन ने तोड़ दिया, जिसमें 2 मंदिर और एक मजार शामिल है.

बुलडोजर.
बुलडोजर.

By

Published : Oct 12, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 1:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: एक तरफ जहां भू-माफिया और नकल माफिया पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. वहीं, दूसरी तरफ विकास के मार्ग में आने वाली बाधाओं पर भी बुलडोजर का एक्शन लगातार जारी है. ऐसी ही तस्वीर मुजफ्फरनगर जिले से आई है. जहां विकास के मार्ग में बाधा बन रहे मंदिर और मजार दोनों पर बाबा का बुलडोजर चला है.

मुजफ्फरनगर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं. इस दौरान पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हाईवे निर्माण में बाधा बन रहे 3 धार्मिक स्थलों को तोड़ दिया गया. एसडीएम सदर परमानंद झा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मंदिर-मजार दोनों को तोड़ दिया गया. इनमें 2 मंदिर और 1 मजार शामिल है. गौरतलब है कि विकास के मार्ग में मंदिर और मजार दोनों अवरोध उत्पन्न कर रहे थे.

मंगलवार को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मजार ध्वस्त कर दिया गया. इसके साथ ही तितावी थाने में स्थापित मंदिर को भी सरकारी भूमि बताते हुए उसकी दीवार को बुलडोजर से गिरा दी गई. एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि अवैध अतिक्रमण कर मजार निर्माण कराया गया था. मजार हटाने के लिए पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए गए थे.

दरअसल, पानीपत-खटीमा मार्ग पर तितावी में सैंकड़ों वर्ष से अली उर्फ मेहर सिंह का मजार हिंदु-मुस्लिम आस्था का केन्द्र बना हुआ था. मजार पर हर वर्ष दीवाली के मौके पर मेला लगता था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते थे. कुछ वर्ष पूर्व पानीपत-खटीमा मार्ग का चौड़ीकरण प्रस्तावित हुआ था. मजार सड़क चौड़ीकरण में बाधक बना हुआ था. मंगलवार को एसडीएम सदर परमानंद झा और थाना तितावी प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पीर को ध्वस्त कर दिया गया. हालांकि लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए पीर के समीप ही एक इमारत का निर्माण भी करा दिया गया.

वहीं, मंगलवार को तितावी थाने के मंदिर की भी दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया. मंदिर को भी वहां से पूरी तरह हटाया जाएगा. पास ही स्थित सरकारी स्कूल और कब्रिस्तान की बाउंड्री पहले ही हटाई जा चुकी है. एसडीएम सदर ने बताया कि मंदिर सरकारी भूमि में स्थित है. जिसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-वाराणसी में अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, ईंट गिरने से एक युवती की हुई थी मौत

Last Updated : Oct 12, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details