मुजफ्फरनगर:जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक 7 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विश्वकर्मा चौक पर बालक का शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों का कहना है कि हत्या कई व्यक्तियों ने मिलकर की है और उन्हें(परजिनों) इंसाफ चाहिए.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और उसको ही मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. इस हत्याकांड के पीछे कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं और यह भी मांग मांग की गई थी पुलिस अन्य आरोपियों को भी दबोचकर घटना का खुलासा करे और परिजनों को इंसाफ दिलाए.
बता दें कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कॉलोनी निवासी दीपक का सात वर्षीय बेटा रौनक शुक्रवार की शाम अचानक घर से गायब हो गया था. परिजनों के अनुसार बच्चा स्कूल में कक्षा एक का छात्र था. काफी देर इंतजार के बावजूद भी वह घर वापस नहीं लौटा. उसके बाद परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कहीं कोई भी सुराग नहीं लगा. इस मामले में परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराई थी.
सीओ मंडी गौरव ने बताया कि बच्चन सिंह कॉलोनी निवासी दीपक द्वारा थाना नई मंडी पुलिस को यह तहरीर दी गई थी कि उनका 7 वर्षीय बच्चा खेलने गया था, जो वापस नहीं लौटा. इस मामले में बच्चे की तलाश शुरू कर दी गई थी और शनिवार शाम उनके बच्चे का शव बरामद हुआ. घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया था और आज इसमें एक सफल अनावरण किया गया है. एक बाल अपचारी को नई मंडी थाना पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की शरीर से 6 गोलियां हुई थीं आरपार, पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार