मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली क्षेत्र के आबादी वाले अंबा विहार इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से आग लग गई. दवा फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी. जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे कॉलोनी में फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, फैक्ट्री मालिक के अनुसार सिर्फ आग लगी है, कोई विस्फोट नहीं हुआ है.
तेज धमाके से गिरी बिल्डिंग
तेज धमाके की वजह से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग गिर गई है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि ब्लास्ट नहीं हुआ है. अग्निशमन विभाग को भी फैक्ट्री की जानकारी नहीं है. वहीं, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री अवैध नहीं है. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू हो गया है. ब्लास्ट में हुए घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
डीएम कार्यालय के पास है फैक्ट्री
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से आग लग गई और फैक्टरी धराशाई हो गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. ब्लास्ट में घायल लोगों को निकट के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यह हादसा जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे लंबे समय से रिहायसी कॉलोनी में चल रही दवा फैक्ट्री 'विक्रम केमिकल' में हुआ है.