उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केमिकल फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, कई घायल

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. शहर के बीचों-बीच संचालित एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिससे फैक्ट्री की दीवारें तहस-नहस हो गईं. वहीं, इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं.

केमिकल फैक्ट्री में धमाका.
केमिकल फैक्ट्री में धमाका.

By

Published : Dec 26, 2020, 5:46 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 7:14 PM IST

मुजफ्फरनगरः शहर कोतवाली क्षेत्र के आबादी वाले अंबा विहार इलाके में शनिवार को एक फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट से आग लग गई. दवा फैक्ट्री रिहायशी इलाके में चल रही थी. जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे कॉलोनी में फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. वहीं, फैक्ट्री मालिक के अनुसार सिर्फ आग लगी है, कोई विस्फोट नहीं हुआ है.

केमिकल फैक्ट्री में धमाका.

तेज धमाके से गिरी बिल्डिंग
तेज धमाके की वजह से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग गिर गई है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि ब्लास्ट नहीं हुआ है. अग्निशमन विभाग को भी फैक्ट्री की जानकारी नहीं है. वहीं, फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री अवैध नहीं है. मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत कार्य शुरू हो गया है. ब्लास्ट में हुए घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

डीएम कार्यालय के पास है फैक्ट्री
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट से आग लग गई और फैक्टरी धराशाई हो गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. ब्लास्ट में घायल लोगों को निकट के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यह हादसा जिलाधिकारी आवास के ठीक पीछे लंबे समय से रिहायसी कॉलोनी में चल रही दवा फैक्ट्री 'विक्रम केमिकल' में हुआ है.

दमकल विभाग ने बुझाई आग
ब्लास्ट होने पर चंद मिनटों में ही दवा फैक्ट्री की बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

कंपनी मालिक की बात
केमिकल फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि यह दवा फैक्ट्री बहुत पुरानी है. इस फैक्ट्री में ब्लास्ट नहीं हुआ, बल्कि मोटर में आग लगने से धुआं भर गया था. काम कर रहे लोगों को बचाने के लिए फैक्ट्री में बनी कांच की दीवारों को तोड़ा गया है, जिससे काम करने वालों को सुरक्षित निकाला गया है.

केमिकल फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट हुआ है, जिससे फैक्ट्री की दीवारें गिर गई हैं. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कंपनी मालिक के अनुसार फैक्ट्री सही है, लेकिन आबादी वाले इलाके में फैक्ट्री का संचालन नहीं हो सकता. हम लोगों को यहां फैक्ट्री संचालित होने की सूचना नहीं थी. फैक्ट्री को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए डीएम को लिखा जाएगा.
-रमा शंकर तिवारी, अग्निशमन अधिकारी

Last Updated : Dec 26, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details