मुजफ्फरनगर: जिले में भारतीय किसान यूनियन का चल रहा धरना मंगलवार को प्रशासन के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया है. बता दें कि सैकड़ों किसान दो दिन से अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे हुए थे.
धरने का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ओर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर रहे थे. गन्ना भुगतान, बिजली विभाग से सम्बंधित समस्या जैसी लगभग 20 मांगों को लेकर सोमवार को ये धरना शुरू हुआ था.
धरने में आसपास के जनपदों से भी सैकड़ों किसान पहुंचे थे. जिसको देखते हुए जहग-जगह भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी.