मुजफ्फरनगर :भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जुमे की नमाज के दिन यूपी में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि बुलडोजर की कार्रवाई सिर्फ एक पक्ष पर न हो. सरकार विचार करे कि दंगे के हालात आखिर पैदा क्यों हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में संविधान है, उसी के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए.
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि सरकार बुलडोजर चलाकर एक पक्षीय कार्रवाई न करे. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं, उन कारणों पर विचार होना चाहिए. दंगा करने वाले परंपरागत नहीं होते हैं, पहले इस तरह की मीटिंग होती थी. सभी दल व संगठनों से विचार होता था. बैठकों में शांति बनाए रखने की बात होती थी. उस तरह की मीटिंग अब नहीं हो रही है.
सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए काम कर रही है. राकेश टिकैत ने कहा कि देश के हालात अजीब बनते जा रहे हैं. देश आने वाले वक्त में मजदूर कालोनी कहलाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात देश में पैदा हो चुके हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियां देश में आएंगी, वही खेती करेंगी और वही कंपनियां फैक्ट्री लगाएंगी. सस्ता मजदूर देश में तैयार हो, इसलिए मजदूरों के कानून में बदलाव किया गया.