मुजफ्फरनगर: दिन प्रतिदिन बढ़ रही निरंतर ठण्ड के चलते प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन को सभी जनपदों में ठण्ड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव जलाए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. सीएम ने जनप्रतिनिधियों को भी बेसहारा लोगों में गर्म कपडे और कम्बल वितरण करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में जनपद में बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ने शनिवार को कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में जाकर बेसहारा महिला और पुरूषों को कंबल वितरण किया.
मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक ने बेसहारा लोगों को बांटे कंबल - कंबल वितरण
यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा विधायक ने गरीबों और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण किया. बता दें कि सीएम ने प्रदेश में ठण्ड से बचाव के लिए अलाव जलाए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं.
मदद को बढ़े हाथ.
विधायक उमेश मलिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी में बिना कंबल के नहीं रहेगा. इस दौरान विधायक उमेश मलिक, बुढ़ाना एसडीएम कुमार भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार मनोज कुमार, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन विनोद सैनी, विजय चौधरी दुल्हेरा, एबीवीपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, अंकुश राठी, राम नरेश कुमार सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.