उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: बीजेपी ने दो दिनों के अंदर दवा कारोबारी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

यूपी के मुजफ्फरनगर में हत्या के एक मामले में भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. मुखिया गुर्जर ने अपने तेवर दिखाते हुए पुलिस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों में हत्यारे नहीं पकड़े गये तो वो डीएम कार्यालय पर धरना देंगे. BJP leader demands arrest of murder accused within two days

etv bharat
भाजपा नेता .

By

Published : Sep 21, 2020, 8:59 AM IST

मुजफ्फरनगर : जिले के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में तीन दिन पूर्व तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकार एक दवा व्यापारी की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. इस बीच भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने पुलिस की कार्यशैली पर अपने बागी तेवर दिखाते हुए खुलेआम चेतावनी दी है.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

मोरना स्थित मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल के घर भाजपा के कद्दावर नेता मुखिया गुर्जर पहुंचे. उन्होंने घटना कि निंदा कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के घर पर उपस्थित थाना भोपा के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दलाल को उन्होंने आड़े हाथों लिया. मुखिया गुर्जर ने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस पर आक्रोश जताया. वहीं पुलिस की कार्यशैली को पूर्ण रूप से फेल्योर बताकर धरना प्रदर्शन किये जाने की चेतावनी भी दी.

भाजपा नेता मुखिया गुर्जर ने भोपा थाने के कोतवाल संजीव दलाल से सवाल किया कि ऐसी आपराधिक घटनाएं होती हैं तो एसडीएम की तरफ से आर्थिक मदद मिलती है, क्या आपने दिलाई ? इस पर प्रभारी निरीक्षक ने मुखिया गुर्जर को जवाब देते हुए कहा कि ये बात आप डीएम साहब से करें. मुखिया ने दूसरे सवाल में पूछा कि आपका क्या दायित्व है. इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि हमारा काम बदमाशों को पकड़ना है. किसी ने हमें नाम नहीं बताये. बदमाश हमारे टारगेट पर है्ं. एक दो दिन में पकड़ लेंगे. भाजपा विधायक ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं मृतक की दोनों बच्चियों को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना दूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details