मुजफ्फरनगर :राष्ट्रीय किसान मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी जगवीर सिंह हत्याकांड मामले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए. वहीं, अभियोजन की ओर से गवाह पुलिस उपनिरीक्षक चंदरसेन के बयान दर्ज किए गए. एडीजे 11 शाकिर हसन ने मामले की सुनवाई आगामी 27 मई तक स्थगित कर दी.
जानकारी के मुताबिक गत 6 सितंबर 2003 को थाना भौराकलां के अलावलपुर में राष्ट्रीय किसान मोर्चे के अध्यक्ष चौधरी जगबीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने माजरा के राजीव उर्फ बिट्टू, प्रवीण और सिसौली निवासी चौधरी नरेश टिकैत को नामजद कराया था. इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि अब नरेश टिकैत ही आरोपी है.