उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर BJP MLC और विधायक के बीच कहासुनी, ऑडियो वायरल - भाजपा एमएलसी का वायरल ऑडियो

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत उपचुनाव (zila panchayat election up) के प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर भाजपा एमएलसी और खतौली विधायक के बीच कहासुनी हो गई. दोनों के बीच फोन पर किए गए बात का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
भाजपा विधायक विक्रम सैनी और एमएलसी वंदना वर्मा

By

Published : Aug 2, 2022, 12:38 PM IST

मुजफ्फरनगर:जनपद में जिला पंचायत वार्ड सदस्य उपचुनाव को लेकर भाजपा के ही नेता आमने-सामने आ गए हैं. प्रत्याशियों के समर्थन को लेकर दोनों के बीच फोन पर ही बहस हो गई. उनकी इस बहस का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में भाजपा विधायक विक्रम सैनी पार्टी की एमएलसी वंदना वर्मा को फोन पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने उन पर जातीय को लेकर टिप्पणी की है. यह ऑडियो 3 दिन पहले का बताया जा रहा है. विधायक विक्रम सैनी ने इसकी पुष्टि भी की है.

मुजफ्फरनगर में 2021 में हुए जिला पंचायत चुनाव में वार्ड 34 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार वंदना वर्मा ने जीत हासिल की थी. वहीं, अप्रैल 2022 में हुए एमएलसी चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीतीं. इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत के पद से इस्तीफा दे दिया. अब जिला पंचायत वार्ड 34 की सीट पर 4 अगस्त को उपचुनाव होगा. इसके लिए 6 प्रमुख प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

भाजपा एमएलसी और खतौली विधायक का वायरल ऑडियो

चुनाव में भाजपा ने किसी भी प्रत्याशी को अपने अधिकृत समर्थन की घोषणा नहीं की है. इसके चलते पार्टी नेता अपनी पसंद के उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास कर रहे हैं. नामांकन करने वाले छह प्रत्याशियों में वार्ड 34 से गांव तिसंग के रोशन सैनी और मनफोड़ा के रविन्द्र प्रधान चुनावी मैदान में उतरे हैं. इन दोनों के समर्थन को लेकर वंदना वर्मा और विक्रम सैनी में बात हुई है.

यह भी पढ़ें:यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज को मौलानाओं का फरमान, नहीं गाओ हर हर शंभू जैसे गीत

रोशन सैनी ने वंदना वर्मा को फोन कर समर्थन मांगा. उन्होंने उनके प्रति दया दृष्टि बनाने का अनुरोध किया था. इस पर एमएलसी वंदना वर्मा ने खतौली विधायक के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने जाति विशेष के बारे में बात की है. रोशन सैनी और वंदना वर्मा के बीच फोन पर हुई वार्तालाप का भी ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद खतौली विधायक विक्रम सैनी ने एमएलसी वंदना वर्मा को फोन कर नाराजगी जताई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details