मुजफ्फरनगरः जिले में कुरैशी समाज की पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें मुस्लिम युवतियों के लिए मॉडर्न एजुकेशन के लिए कुरैशी समाज के हाईटेक स्कूल-कॉलेज खोलने पर सहमति दी गई. इसके साथ ही शादी-विवाह में दहेज लेने-देने वाले लोगों का समाजिक बहिष्कार करने पर चर्चा हुई. लोगों ने हिन्दुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने हुए आने वाले चुनाव में उन सभी राजनैतिक पार्टियों का भी बहिष्कार किया, जो वोट बैंक की राजनीति कर हिन्दू-मुस्लिमों को लड़ाते हैं.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का उठाया बीड़ा
मुजफ्फरनगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र खालापार में बुधवार रात कुरैशी समाज द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के सभी जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया. पंचायत में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का बीड़ा उठाते हुए पंचायत में विवाह शादियों में फिजूल खर्ची दहेज की नुमाइश के साथ-साथ दहेज लेने-देने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार किये जाने का फैसला लिया. इसके साथ ही शादियों में फिजूल खर्ची न कर उस रकम से निर्धन और गरीब तबके की बेटियों की शादियां कराये जाने पर अमल किया गया.