मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब पुलिस ने मीरापुर बाईपास पर रोजाना की तरह चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही अमित घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए काकड़ा गांव के जंगल में बदमाशों को घेर लिया.
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार - शाहपुर थाना क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश शोएब घायल हो गया. जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने जहां घायल बदमाश ओर सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं गिरफ्त में आये बदमाश के पास से एक चोरी की बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में पता चला कि शोएब पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 37 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.