उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: खड़ी कार में अचानक लगी आग, मच गई अफरातफरी - शहर कोतवाली

मीनाक्षी चौक के पास खालापार मोहल्ले में एक कार खड़ी थी. अचानक उसमें आग लग गई. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. कुछ लोगों का कहना है कि कार में आग शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.

फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची

By

Published : Jun 20, 2019, 5:08 PM IST

मुजफ्फरनगर:शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में गुरूवार की सुबह एक खड़ी कार में अचानक आग लग गई. इससे पहले की लोग कुछ समझते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. कार में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई. लोग इस डर से कहीं कार की पेट्रोल की टंकी न फट जाए इसलिए कार के पास नहीं गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझायी गयी. लेकिन तब तक आग में जलकर कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी.

धू-धू कर जलती कार
  • मीनाक्षी चौक के पास खालापार की घटना.
  • लोगों का कहना है कि कार में शायद आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी.
  • शहर कोतवाली पुलिस कार मालिक का पता करने में जुटी है.

सुबह आग लगने की सूचना मिली थी. हमारी टीम मौके पर पहुंची. प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए कार में लगी आग को बुझा दिया गया है. आग के कारण का भी अभी तक पता नहीं चल सका है. कार किसकी थी इसका भी पता लगाया जा रहा है.
ऋषभ पंवार, अग्नि शमन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details