उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में 352 में 238 मदरसे बिना मान्यता के चलते मिले - मुजफ्फरनगर में 238 मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरनगर में 352 मदरसों में 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले. जिले में गुरुवार को सर्वे का काम पूरा हो गया.

etv bharat
मुज़फ़्फ़रनगर में पूरा हुआ मदरसों का सर्वे, 11 बिन्दुओं पर हुई जांच, कुल 352 में से 238 मदरसे मिले गैर मान्यता प्राप्त

By

Published : Oct 21, 2022, 3:15 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के सभी मदरसों का सर्वे (survey of madrasas) गुरुवार को पूरा हो गया. कुल 352 में 238 मदरसे बिना मान्यता के चलते मिले. 114 मदरसों का ही पंजीकरण मिला. गुरुवार को सर्वे का काम पूरा हो गया. शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में मदरसों के सर्वे को लेकर 11 बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए गए थे. गुरुवार को जनपद के सभी मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है. मुजफ्फरनगर में भी जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला के साथ-साथ जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के सभी मदरसों का सर्वे किया गया. इसमें कुल 352 मदरसों में 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले, जबकि 114 मदरसे ही पंजीकृत मिले.

यह बोलीं मैत्री रस्तोगी.

जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि शासन के आदेश पर मुजफ्फरनगर में सभी मदरसों का सर्वे किया गया, जिसमें 238 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले. 114 का ही रजिस्ट्रेशन मिला. शासन के आदेश पर गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की 11 बिंदुओं पर जांच की गई थी. रिपोर्ट शासन को भेज दी है. बिना पंजीकरण वाले मदरसों में कई कमियां मिलीं हैं.

ये भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद से खुली पोल तो रद्द किया कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details