मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर में बीती देर शाम 10 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, नई मण्डी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ उसी गांव के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. मामले के संबंध में नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.