चंदौली :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख थी. इस दौरान जिले में समाजवादी पार्टी की साख जमाने वाले पूर्व सांसद रामकिशुन का परिवार मर्माहत नजर आया. गुरुवार को नामांकन करने आए जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मुलायम यादव उर्फ डब्लू अपने चचेरे भाई संतोष यादव उर्फ बबलू के लिए रो पड़े.
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी मुलायम यादव ने किया नामांकन. उन्होंने संकेतों में इशारा किया कि इस चुनाव के जरिए दोनों भाइयों की जोड़ी को तोड़ने की साजिश हुई है, लेकिन परिवार को सर्वोपरि मानते हुए पूर्व सांसद के बेटे संतोष यादव उर्फ बबलू ने सपा के टिकट को नामंजूर कर नामांकन नहीं किया. वहीं मुलायम यादव उर्फ डब्लू ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं, लेकिन उन्हें पार्टी से दूर करने की साजिश की जा रही है.
संतोष यादव थे सपा के अधिकृत उम्मीदवार
बता दें कि सपा ने पूर्व सांसद रामकिशुन के पुत्र संतोष यादव उर्फ बबलू को नियामताबाद सेक्टर-4 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उनके परिवार के ही पूर्व प्रमुख और निवर्तमान सदस्य मुलायम यादव उर्फ डब्लू का टिकट काट दिया गया था. जो कि पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे हैं. इसे लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चाएं गर्म रहीं.
संतोष यादव ने टिकट किया नामंजूर
इसी बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को नामांकन स्थल पर पूर्व सांसद रामकिशुन के परिवार के आगमन को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर बनी रही. इस बीच सपा से टिकट पाने वाले संतोष यादव उर्फ बबलू ने समाजवादी पार्टी के टिकट को लेने से इनकार करते हुए नामांकन स्थल नहीं पहुंचे. इसके बाद गले में सपा का गमछा डाले मुलायम यादव 'डब्लू' कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया.
ईटीवी से बातचीत में भावुक हुए मुलायम उर्फ 'डब्लू'
इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के भतीजे मुलायम यादव उर्फ डब्लू ने ईटीवी भारत से बताया कि समाजवादी पार्टी में कतिपय लोग बबलू और डब्लू की जोड़ी को तोड़ने की साजिश कर रहे थे. जिससे आहत बबलू ने सपा के टिकट को नकारते हुए नामांकन करने से मना कर दिया. वह काफी आहत है. हम लोगों ने नामांकन के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना. इतना कहते कहते मुलायम भावुक हो गए. आंखों में आंसू आ गए और गला रुंध गया, लेकिन मुलायम ने खुद को संभाला और अपनी बात पूरी की.
ये भी पढ़ें:चंदौली में MSW की छात्रा ने जिला पंचायत सदस्य के लिए ठोकी ताल
जनता देगी साजिशकर्ताओं को जवाब
उन्होंने कहा कि उनका नाम मुलायम है. जिससे कोई भी समझ सकता है कि वह समाजवादी पार्टी के सिपाही हैं. कुछ लोग उन्हें पार्टी से दूर करने की साजिश कर रहे हैं. लेकिन, वो समाजवादी थे, हैं और रहेंगे. जनता सब जानती है. जनता साजिशकर्ताओं को अपने वोटों से इसका जवाब देगी.