उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में अज्ञात युवक का मिला शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका - चंदौली में युवक की हत्या

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहुपुरी इलाके में शनिवार तड़के युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके शव फेंका गया है. शव पर कई जगह चाकू से हमले के निशान हैं.

चंदौली में हत्या
चंदौली में हत्या

By

Published : Feb 20, 2021, 9:38 AM IST

चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहुपुरी इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. प्रथम दृष्टया धारधार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
पूरा मामला शनिवार की भोर का है, जब लोग टहलने निकले थे. तभी रास्ते के किनारे खाली जगह पर खून से लथपथ शव पड़ा मिला. देखते ही देखते वहां काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धारदार हथियार से हमलाकर हत्या की गई है. मृतक के हाथ और पेट पर चाकुओं के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि युवक की अन्यत्र जगह हत्या करके यहां शव फेंका गया है.

पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अबतक इस बाबत सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details